Get App

Tripura Student Murder: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामले में सख्त एक्शन, 5 लोग गिरफ्तार

Tripura Student Murder Case : अब तक एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें जुवेनाइल रिफॉर्म होम भेज दिया गया है। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो फिलहाल फरार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 2:49 PM
Tripura Student Murder: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामले में सख्त एक्शन, 5 लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नस्लीय हमले में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या की कड़ी निंदा की है।

Anjel Chakma Murder Case :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नस्लीय हमले में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और जो आरोपी अभी फरार है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना में त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदनगर निवासी 24 वर्षीय एमबीए फाइनल ईयर के छात्र एंजेल चकमा की मौत हो गई। एंजेल की देहरादून में चाकू लगने से जान चली गई। बताया गया है कि 9 दिसंबर को एंजेल और उसके छोटे भाई माइकल को कुछ लोगों के एक समूह ने रोका। इस दौरान कथित तौर पर उन पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं, जिसके बाद एक स्थानीय बाजार में झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में एंजेल पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

अब तक एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें जुवेनाइल रिफॉर्म होम भेज दिया गया है। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो फिलहाल फरार है। इस आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है और उसे पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम नेपाल भी भेजी गई है। इस मामले पर पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने दोहराया कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्दी ही पुलिस हिरासत में होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करेंगे, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को किसी भी तरह की नरमी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें