Get App

Trump tariff threat : ट्रंप की टैरिफ धमकी से संकट में रुपया, दखल दे सकता है आरबीआई

ट्रेडरों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपये की गिरावट को रोकने के लिए कदम उठा सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपया इस साल के शुरू के अपने ऑलटाइम लो 87.95 के करीब पहुंच गया है। इस साल अब तक रुपया 2 फीसदी गिर चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:36 AM
Trump tariff threat : ट्रंप की टैरिफ धमकी से संकट में रुपया, दखल दे सकता है आरबीआई
ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी,रूसी तेल खरीदने और ब्रिक्स समूह में शामिल होने पर पेनाल्टी के ऐलान से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्रों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है

Trump tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से अमेरिका हो होने वाले निर्यात पर 25 फीसकी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद गुरुवार को भारतीय रुपया कमजोर के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे कमजोर होकर 87.42 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले 87.69 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा है कि उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत अभी भी जारी है।

फोरेक्स ट्रेडरों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की गिरावट को सीमित करने के लिए कदम उठा सकता है, क्योंकि रुपये की कीमत इस साल के शुरू के अपने ऑलटाइम लो 87.95 के करीब पहुंच गई है।

एक महीने के नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड से संकेत मिल रहा था कि रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.66-87.69 के दायरे में खुलेगा, जबकि पिछले सत्र में यह 87.42 पर बंद हुआ था। यह संकेत सही भी साबित हुआ।

ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी,रूसी तेल खरीदने और ब्रिक्स समूह में शामिल होने पर पेनाल्टी के ऐलान से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्रों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें