उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर खतरनाक स्टंटबाजी का एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आया है। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर चालू होने से पहले ही इसके एलिवेटेड भाग पर वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंटबाजी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि गाजियाबाद में बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंट का यह खेल दुखद हादसे में बदल गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक्सप्रेसवे पर दो मोटरसाइकिलें तेज़ रफ़्तार में विपरीत दिशाओं से आ रही हैं। दोनों सवार या तो स्टंट कर रहे थे या लापरवाही से बाइक चला रहे थे। अचानक दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों युवकों की हुआ मौत
टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों सवार बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये घटना बीते बुधवार को हुआ था और अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय रोहित और 42 वर्षीय सुबोध के रूप में हुई है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।