Get App

UP News: यूपी के बाराबंकी में बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, 4 महिला टीचर समेत 5 लोगों की मौत, कई घायल

UP Accident News: तेज बारिश के कारण एक विशाल पेड़ सड़क पर जा रही रोडवेज बस पर अचानक से गिर गया। हादसे के बाद बस के अंदर अफरातफरी मच गई। बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर समेत समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 12:51 PM
UP News: यूपी के बाराबंकी में बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, 4 महिला टीचर समेत 5 लोगों की मौत, कई घायल
UP Accident News: बाराबंकी में शुक्रवार सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार (8 अगस्त) को एक रोडवेस की बस पर तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर समेत समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में 4 महिला टीचर शामिल हैं। अभी कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, तेज बारिश के कारण एक विशाल पेड़ सड़क पर जा रही रोडवेज बस पर अचानक से गिर गया। हादसे के बाद बस के अंदर अफरातफरी मच गई। बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। यह हादसा बाराबंकी के ब्लॉक हरख के राजा बाजार के पास हुई।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है ताकि फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ से बाराबंकी आ रही बस पर अचानक से विशालकाय पेड़ गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें