UP Accident News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार (8 अगस्त) को एक रोडवेस की बस पर तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर समेत समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में 4 महिला टीचर शामिल हैं। अभी कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जा रहा है।