Indian Business Executives: अमेरिका ने गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि उसने फेंटेनाइल प्रीकर्सर (नशीला पदार्थ) की तस्करी में कथित तौर पर शामिल होने के चलते कुछ भारतीय व्यावसायिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट लीडर्स के वीजा रद्द कर दिए हैं। अमेरिका ने फिर उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया है। नई दिल्ली में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार शाम को X पर यह जानकारी दी।
