Get App

कई भारतीय कारोबारी अधिकारियों के अमेरिकी वीजा रद्द, ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में ट्रंप का एक्शन

Indian Business Executives: अमेरिकी दूतावास ने अपने फैसले को सार्वजनिक करते हुए उन कारोबारी नेताओं की पहचान उजागर नहीं की है जिनके US वीजा आरोपों के मद्देनजर रद्द कर दिए गए हैं। इस मुद्दे पर नई दिल्ली की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। फेंटेनाइल प्रीकर्सर उन केमिकल्स से एक है जिनसे ड्रग्स बनाए जाते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 7:40 PM
कई भारतीय कारोबारी अधिकारियों के अमेरिकी वीजा रद्द, ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में ट्रंप का एक्शन
Indian business executives: अमेरिकी वीजा रद्द करने के मुद्दे पर भारत की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है

Indian Business Executives: अमेरिका ने गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि उसने फेंटेनाइल प्रीकर्सर (नशीला पदार्थ) की तस्करी में कथित तौर पर शामिल होने के चलते कुछ भारतीय व्यावसायिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट लीडर्स के वीजा रद्द कर दिए हैं। अमेरिका ने फिर उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया है। नई दिल्ली में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार शाम को X पर यह जानकारी दी।

हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने अपने फैसले को सार्वजनिक करते हुए उन कारोबारी नेताओं की पहचान उजागर नहीं की है जिनके वीजा आरोपों के मद्देनजर रद्द कर दिए गए हैं। इस मुद्दे पर नई दिल्ली की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। फेंटेनाइल प्रीकर्सर उन रसायनों से एक है जिनसे ड्रग्स बनाए जाते हैं।

अमेरिकी दूतावास के प्रभारी जॉर्गन एंड्रयूज ने कहा कि अमेरिका में मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों तथा संगठनों को परिणाम भुगतने होंगे। फेंटेनाइल और अवैध ड्रग्स तस्करी के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अमेरिकी दूतावास ने इससे निपटने में सहयोग के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, "अमेरिकियों को खतरनाक सिंथेटिक ड्रग से सुरक्षित रखने के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने फेंटेनाइल की तस्करी में संलिप्तता के आधार पर कुछ व्यावसायिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट नेताओं के वीजा रद्द कर दिए हैं। फिर उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें