भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। KTR ने कहा, "यह फैसला पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया गया।" उन्होंने बताया कि इस फैसले से पार्टी के राज्यसभा सांसदों को अवगत करा दिया गया है और उन्हें मतदान से दूर रहने को कहा गया है।