नागपुर से एक बड़ा ही विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी मृत पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाता दिख रहा है, क्योंकि उसे कथित तौर पर कोई मदद नहीं मिली। यह घटना रविवार को दोपहर करीब 12 बजे नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर देवलापार पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मोरफटा इलाके के पास घटी। ग्यारसी अमित यादव नाम की महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पति ने मदद की बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया, इस पर पति अमित यादव असहाय हो गए।