हर आम भारतीय निवेशक का सपना होता है कि वह मेहनत की कमाई को सही जगह लगाकर जल्दी से करोड़पति बन जाए। लेकिन निवेश के जटिल विकल्पों और बदलते बाजार के कारण यह तय करना आसान नहीं होता कि कौन-सा रास्ता सबसे बढ़िया रहेगा। हाल में किए गए विश्लेषण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति हर महीने 10,000 रुपये नियमित रूप से तीन लोकप्रिय निवेश विकल्पों जैसे एसआईपी, पीपीएफ और गोल्ड में लगाए, तो किनकी बदौलत उसकी करोड़पति बनने की राह सबसे तेज होगी?