Get App

निफ्टी ने लगातार 8वें दिन लोअर लो और लोअर हाई, अब पॉलिसी के दिन क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

बाजार इस बार ब्याज दरों पर एक्शन को लेकर बंटा हुआ है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स को किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स को 25 bps कटौती की उम्मीद है। बाजार RBI से dovish सुर सुनना चाहता है, जरूरी नहीं है दरें कम हों। RBI के सामने चुनौती अच्छी GDP ग्रोथ के बीच dovish रहना।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:06 AM
निफ्टी ने लगातार 8वें दिन लोअर लो और लोअर हाई, अब पॉलिसी के दिन क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

सीरीज की शुरुआत में FIIs की रिकॉर्ड शॉर्ट बुक से हुई। शॉर्ट पोजीशन 94% पर, और लॉन्ग केवल 6% पर है। ये 6% कौन हैं, ये क्या सोच रहे हैं?बड़ा सवाल यह है कि क्या शॉर्ट कवरिंग होगी या बाजार 24,350-24,450 तोड़ेगा। शॉर्ट कवरिंग सिर्फ इसलिए नहीं होगी कि बाजार ओवरसोल्ड है। शॉर्ट कवरिंग के लिए चाहिए एक धमाकेदार ट्रिगर है। दिक्कत ये कि अच्छे ट्रिगर्स पर भी बाजार नहीं चला। आखिर इन FIIs को इतना कॉन्फिडेंस क्यों है?क्यों अच्छी खबरों पर भी हमारा बाजार चलने को तैयार नहीं है। क्यों ग्लोबल तेजी के बीच में हम हिस्सा नहीं ले रहे हैं? कुछ सवालों का जवाब वक्त के बाद मिलता है।

बाजार: अब क्या हो हमारी रणनीति

कल निफ्टी ने लगातार 8वें दिन lower low और lower high बनाया लेकिन पिछले 3 दिनों में उम्मीद की एक किरण दिखेगी। 3 दिनों में high भले ही नीचे आए हो लेकिन low लगभग एक है। इसका मतलब फिलहाल निफ्टी 24,600 तोड़ने को तैयार नहीं है । कुछ दिनों के लिए निफ्टी में आप सब्र रखें और इंट्राडे रहें। अब इन स्तरों पर पोजीशनल शॉर्ट थोड़ा जोखिम भरा है। हो सकता है ट्रेंड वापस बदल जाए, लेकिन हम उसका अनुमान पहले से नहीं लगाएंगे। बॉटम कहां है, ये हमें बाजार को बताने देना है। जिस दिन निफ्टी higher high और low बनाया, वहां ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होगा। उसके बाद भी गारंटी नहीं है, लेकिन एक अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड पोजीशनल ट्रेड मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें