Gold Rate Today: 1 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानि कि महानवमी को सोने की कीमतों में और उछाल देखा जा रहा है। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हुए थे। तब से सोना लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 117600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी बढ़ी है। फेस्टिव डिमांड, ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, घरेलू शेयर बाजारों की निराशा, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद और कमजोर डॉलर ने सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ाई है। इससे खरीद को बढ़ावा मिला है। देश के 10 बड़े शहरों में गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या है, आइए जानते हैं...