Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में बीजेपी के एक सदस्य ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल के प्रावधानों से देश के गरीब, पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन गरीब, पसमांदा मुसलमान भाइयों, विधवा एवं तलाकशुदा बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ने तमाम बदलाव किए गए हैं। लेकिन मुसलमान समाज में सुधार के लिए कोई कानून संसद में नहीं लाया गया।