Weather Report: अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही पूरे देश में गर्मी की शुरूआत भी हो गई है। आईएमडी ने भी उत्तर से लेकर दक्षिण तक, देश के कई राज्यों में धूप तो कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश के कई राज्यों में 4 अप्रैल तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।