Get App

Weather Report: देश के इस राज्य में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश के कई राज्यों में 4 अप्रैल तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, 31 मार्च से 4 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं चल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 12:09 AM
Weather Report: देश के इस राज्य में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट
Weather Update: आईएमडी के अनुसार, 1 और 2 अप्रैल को गुजरात में भी तेज हवाएं चल सकती है

Weather Report: अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही पूरे देश में गर्मी की शुरूआत भी हो गई है। आईएमडी ने भी उत्तर से लेकर दक्षिण तक, देश के कई राज्यों में धूप तो कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश के कई राज्यों में 4 अप्रैल तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

आईएमडी के अनुसार, 31 मार्च से 4 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही गरज और बिजली गिरने की संभावना भी है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी के अनुसार, 1 और 2 अप्रैल को गुजरात में भी तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। गुजरात के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और आंतरिक कर्नाटक में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और रायलसीमा में 2 से 4 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दक्षिण कर्नाटक के मैसूर, हासन, शिवमोगा, चिकमगलुरु और चामराजनगर में मध्यम बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 3 अप्रैल को कोडागु, हासन और चिकमगलुरु के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें