अप्रैल 2025 में गर्मी की वजह से भारत में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून तक सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है, और हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लू के थपेड़े महसूस किए जा रहे हैं। उत्तर भारत में अभी से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है और अभी अप्रैल की शुरुआत ही हुई है।