Memory Of World Register : भारत की सांस्कृतिक विरासत को पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के 'मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर' में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए इसे हर भारतीय के लिए गर्व का पल बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को इस सूची में जगह मिलना हमारे शाश्वत ज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि ये ग्रंथ सदियों से हमारी सभ्यता और चेतना को दिशा देते आए हैं।