26/11 Mumbai Attacks: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पूर्व प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर की नई किताब लॉन्च हुई है। अपनी नई किताब 'द जरदारी प्रेसीडेंसी: नाऊ इट मस्ट बी टोल्ड' में बाबर ने दक्षिण एशिया के सबसे काले अध्याय, 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों को लेकर एक विस्फोटक दावा किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर ने लिखा है कि ये हमले भारत के प्रति जरदारी के शांति प्रस्ताव जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों के 'नो फर्स्ट यूज' की नीति का प्रस्ताव दिया था की सीधी प्रतिक्रिया थे। बाबर का दावा है कि जरदारी के इस कदम ने पाकिस्तान के 'शरारती तत्वों' को उकसा दिया, जिन्होंने शांति भंग करने के लिए हमला किया।
