Get App

BPCL में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 1 लाख से ज्यादा होगा सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

BPCL ने फंक्शनल कंसल्टेंट और एमएस ऐप डेवलपमेंट कंसल्टेंट समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:29 PM
BPCL में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 1 लाख से ज्यादा होगा सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 38 साल तय की गई है

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने फंक्शनल कंसल्टेंट और एमएस ऐप डेवलपमेंट कंसल्टेंट समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीपीसीएल के इस पदों पर आवेदन 23 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

क्या है आवेदन करने की योग्यता

फंक्शनल कंसल्टेंट बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.टेक, बी.ई या बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिएइसके साथ ही एमबीए (एचआर), एमए (पीएम और आईआर), एचआर/पीएम में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा या आईआर/कार्मिक प्रबंधन/श्रम अध्ययन में पोस्टग्रेजुएट/एमएमएस (एचआर)/(पीएम और आईआर) की दो साल की पूर्णकालिक पढ़ाई भी आवश्यक है

एमएस ऐप डेवलपमेंट और एसएपी संबंधित पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस, आईटी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक/बी.ई/बी.एससी (चार साल का कोर्स) या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स (एमसीए) होना चाहिएउम्मीदवार ने कुल अंकों में कम से कम 60% अंक हासिल किए होंएससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम अंक 50% हैं।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 38 साल तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। बीपीसीएल भर्ती 2025 में सेलेक्शन प्रक्रिया कई स्टेप में होगी। सबसे पहले आवेदन की जांच की जाएगी। उसके बाद टेक्निकल असिस्टेंट मूल्यांकन या लिखित परीक्षा हो सकती है (यदि लागू हो)। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और अंत में डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें