DDA Job 2025: ये खबर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जो हर हाल में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। अब दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत ग्रुप ए, बी और सी के ढेरों पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है। यह परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी, पेन पेपर मोड यानी ऑफलाइन मोड में नहीं होंगी। इस भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत आधिसूचना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की जानकारी होगी।