Get App

BPSC AEDO Recruitment 2025: अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, पास आ गई है लास्ट डेट

BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए ही है। आयोग ने सहायक शिक्षक अधिकारी की भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 सितंबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 6:07 PM
BPSC AEDO Recruitment 2025: अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, पास आ गई है लास्ट डेट
बीपीएससी एईडीओ के पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29,200 रुपये वेतन दिया जाएगा।

BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार लोक सोवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए अभी अवेदन किए जा रहे हैं। लेकिन इसकी आखिरी तारीख पास आ गई है। इन पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी कीजिए। अंतिम तारीख का इंतजार करने के चक्कर में आप फॉर्म भरने से चूक सकते हैं। साथ ही, आखिरी दिन वेबसाइट पर भार अधिक होने की वजह से आपको फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती है। उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना के ध्यान से पढ़ना चाहिए। बीपीएससी एईडीओ के पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29,200 रुपये वेतन दिया जाएगा।

स्नातक है योग्यता

एईडीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

40 साल है अधिकतम उम्र

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त, 2025 के अनुसार 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त सामान्य पुरूष वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी व सामान्य महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

किसके लिए कितने पद आरक्षित 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें