India-US relations: नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका के साथ जॉइंट मैन्युफैक्चरिंग पर बातचीत धीमी गति से चल रही है। इसलिए भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांसीसी इंजनों को लेने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली पेरिस स्थित Safran SA कंपनी के साथ इंजनों को लेकर बातचीत कर रहा है। हालांकि उन्होंने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि ये चर्चाएं अभी भी निजी तौर चल रही हैं। उन्होंने यह साफ नहीं किया कि भारत इन इंजनों को खरीदेगा या इनका जॉइंट मैन्युफैक्चरिंग करेगा।