बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 590 शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सांइस, टेक्नोलॉजी और तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत 51 प्रिंसिपल और 539 एसोसिएट प्रोफेसर के पद शामिल हैं।