Get App

BPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका! स्पेशल स्कूल टीचर पद पर निकली बंपर वैकेंसी

BPSC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर के 7,279 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 हैं। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:33 PM
BPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका! स्पेशल स्कूल टीचर पद पर निकली बंपर वैकेंसी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर पद पर बंपर भर्ती निकाली है

BPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। BPSC ने ये भर्ती स्पेशल स्कूलों में 7,279 स्पेशल शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

ये भर्ती विज्ञापन संख्या 42/2025 के तहत हो रही है, जिसका मकसद विशेष जरूरतों वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करना है।

क्या हो योग्यता

कक्षा 1 से 5 तक के स्पेशल शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उन्हें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और 6 महीने का विशेष शिक्षा ट्रेनिंग पूरा किया होना जरूरी है। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के स्पेशल शिक्षक पदों के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए, साथ ही विशेष शिक्षा में बीएड डिग्री और 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण भी जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें