दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। यानी इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। असिस्टेंट टीचर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। इसकी लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 है।