Stock in Focus: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Limited) को ₹86.85 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Limited) ने दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट BCFC वैगन्स और एक ब्रेक वैन की सप्लाई के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट की डिलीवरी मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।