Sarkari Naukri in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने बिजली, रेवेन्यू, हेल्थ और पंचायती राज विभागों में विभिन्न कैटेगरी के 4,200 से अधिक खाली पदों को भरने की सोमवार (15 सितंबर) को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।