इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छु अभ्यर्थी इसलिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाना होगा। इसके तहत बैंक के भीतर एप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी और इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 है।