Get App

Infosys के टेस्ट में फिर 45 ट्रेनीज फेल, लेकिन अबकी बार मिल रहे ये विकल्प

Infosys News: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने पिछले महीने ट्रेनीज को टेस्ट में फेल होने पर निकाल दिया था। इसके चलते काफी विवाद हुआ था और केंद्र से लेकर राज्य की सरकार तक भी इस मामले में शामिल हुई। हालांकि कंपनी को क्लीन चिट मिली। अब एक बार फिर सामने आया है कि कंपनी के टेस्ट में कुछ ट्रेनीज फेल हो गए लेकिन इस बार विकल्प भी मिल रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 10:07 AM
Infosys के टेस्ट में फिर 45 ट्रेनीज फेल, लेकिन अबकी बार मिल रहे ये विकल्प
Infosys ने ट्रेनीज को जो मेल भेजे हैं, उसमें लिखा है कि तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने, डाउट-क्लियरिंग सेशंस और कुछ मॉक एसेसमेंट्स अपॉर्च्यूनिटीज के बावजूद 'फाउंडेशन स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम' में क्वालिफाईंग क्राइटेरिया पार नहीं कर पाए।

Infosys News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मैसूर कैंपस में 30-45 ट्रेनी और टेस्ट में फेल हो गए हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इंफोसिस के इंटर्नल एसेसमेंट को ये पास नहीं कर पाए। हालांकि इन्हें निकाला नहीं गया है बल्कि दूसरा कैरियर विकल्प दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनीज को इंफोसिस बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) में जॉब के लिए 12 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि बीपीएम कोर्स में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग को यह स्पांसर करेगी यानी पूरा खर्च उठाएगी। इससे पहले फरवरी में 350 ट्रेनीज को तो कंपनी ने टेस्ट में फेल होने पर निकाल ही दिया था। ये लोग ढाई साल से अधिक की देरी के बाद कंपनी में शामिल हुए थे।

फेल हुए ट्रेनीज के सामने अब ये हैं विकल्प

इंफोसिस ने ट्रेनीज को जो मेल भेजे हैं, उसमें लिखा है कि तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने, डाउट-क्लियरिंग सेशंस और कुछ मॉक एसेसमेंट्स अपॉर्च्यूनिटीज के बावजूद 'फाउंडेशन स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम' में क्वालिफाईंग क्राइटेरिया पार नहीं कर पाए। ऐसे में उन्हें कंपनी एक महीने के एक्स-ग्रेशिया पेमेंट के साथ-साथ रिलीविंग लेटर दे रही है। वहीं बीपीएम में जाने का मौका दिया जा रहा है लेकिन जो इसमें नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें कंपनी मैसूर से बंगलुरू और उनके घर तक जाने का खर्च दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने उन्हें मैसूर में अपने जाने तक एंप्लॉयी केयर सेंटर में रहने की भी मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा है कि जो लोग जाना चाहते हैं, उन्हें 27 मार्च 2025 तक अपना ट्रैवल और एकॉमेडेशन प्रिफरेंसेज सबमिट करना है।

ट्रेनीज को निकाले जाने के मामले में Infosys को मिल चुकी है क्लीन चिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें