Infosys News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मैसूर कैंपस में 30-45 ट्रेनी और टेस्ट में फेल हो गए हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इंफोसिस के इंटर्नल एसेसमेंट को ये पास नहीं कर पाए। हालांकि इन्हें निकाला नहीं गया है बल्कि दूसरा कैरियर विकल्प दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनीज को इंफोसिस बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) में जॉब के लिए 12 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि बीपीएम कोर्स में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग को यह स्पांसर करेगी यानी पूरा खर्च उठाएगी। इससे पहले फरवरी में 350 ट्रेनीज को तो कंपनी ने टेस्ट में फेल होने पर निकाल ही दिया था। ये लोग ढाई साल से अधिक की देरी के बाद कंपनी में शामिल हुए थे।
