Get App

Rajasthan Police Constable final exam result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए नतीजे, जानें कहां और कैसे देखें?

Rajasthan Police Constable final exam result 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अंतिम नतीजे आज घोषित कर दिए गए। यह रिजल्ट चूरू जिले में कांस्टेबल (जनरल) के पद के लिए जारी किया गया है और अब ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। जानें कैसे करें डाउनलोड

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:24 PM
Rajasthan Police Constable final exam result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए नतीजे, जानें कहां और कैसे देखें?
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है और इसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है।

Rajasthan Police Constable final exam result 2025: राजस्थान पुलिस ने आज यानी 16 दिसंबर 2025 को चूरू जिले में कांस्टेबल (जनरल) के पद के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल अंतिम परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है।

यह रिजल्ट शारीरिक दक्षा परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PMT) पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है और इसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए ये अब ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह चयन विज्ञापन संख्या 1360 के तहत किया गया है। इसे पुलिस अधीक्षक, चूरू और रिजर्व पुलिस लाइन, चूरू के ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर भी लगा किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान पुलिस जल्द ही अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए भी फाइनल रिजल्ट पीडीएफ जारी करेगी।

इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट

यहां बताई जा रही प्रक्रिया की मदद से उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें