RRB ALP 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती के लिए पुन-परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। बोर्ड ने 18,799 एएलपी के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से 27 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकता है। यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बता दें यह स्लिप उन अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है, जिन्हें 15 जुलाई को आयोजित परीक्षा में तकनीकी दिक्कतें पेश आई थीं। इसलिए सीबीटी 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2 और सीबीएटी के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन करके देख सकते हैं कि उनकी परीक्षा पुनर्निधारित हुई है या नहीं।