RRB Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के अंतिम नतीजे आज यानी 01 अक्टूबर को घोषित कर दिए। पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल अगस्त तक आयोजित कई चरणों की लिखित परीक्षा में 18,375 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन्हें अब दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ये चरण पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। बता दें, असिस्टेंट लोको पायलट का पद रेलवे की सबसे अहम सुरक्षा श्रेणी में आती है। लोको पायलट ट्रेनों की सुरक्षा और सुचारू संचालन का जिम्मा उठाते हैं।