Get App

Tips and Tricks: घर में अक्सर फ्रिज पर रखी चीजें कर रही हैं इसे खराब, देखें लिस्ट

Tips and Tricks: आपका फ्रिज बार-बार खराब हो रहा है, लेकिन कारण शायद आप सोच भी नहीं सकते! रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें और फ्रिज के ऊपर रखी सामान्य चीजें इसे धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रही हैं। क्या आप जानते हैं कौन सी चीजें आपके फ्रिज की लाइफ को घटा रही हैं और बार-बार रिपेयर की जरूरत डाल रही हैं?

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:03 PM
Tips and Tricks: घर में अक्सर फ्रिज पर रखी चीजें कर रही हैं इसे खराब, देखें लिस्ट
Tips and Tricks: कई बार जल्दबाजी में गरम तवा, कड़ाही या गरम खाना फ्रिज के ऊपर रख देते हैं।

गर्मियों में ठंडा पानी पीने से लेकर रात का बचा खाना स्टोर करने तक हर बार हमारी पहली पसंद फ्रिज ही होता है। ये हर घर का सबसे जरूरी साथी बन चुका है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज अचानक खराब हो जाता है और फिर रिपेयरिंग का खर्चा जेब पर भारी पड़ता है। कई बार तो ठीक होने के बाद भी इसमें बार-बार खराबी आने लगती है। असल में, फ्रिज के खराब होने के पीछे सिर्फ मशीन की दिक्कत नहीं होती, हमारी कुछ गलत आदतें भी जिम्मेदार होती हैं। इनमें सबसे बड़ी गलती है फ्रिज के ऊपर सामान रखना। जी हां, ये आदत न सिर्फ फ्रिज की परफॉर्मेंस बिगाड़ती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर देती है।

फ्रिज के ऊपर पॉट या पौधे न रखें

घर की सजावट के लिए कई लोग फ्रिज के ऊपर पॉट या प्लांटर रख देते हैं। लेकिन ऐसा करने से फ्रिज की बॉडी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और उसके ऊपर पानी गिरने का भी खतरा रहता है। इससे जंग लग सकती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है।

माइक्रोवेव या ओवन रखना बड़ी गलती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें