गर्मियों में ठंडा पानी पीने से लेकर रात का बचा खाना स्टोर करने तक हर बार हमारी पहली पसंद फ्रिज ही होता है। ये हर घर का सबसे जरूरी साथी बन चुका है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज अचानक खराब हो जाता है और फिर रिपेयरिंग का खर्चा जेब पर भारी पड़ता है। कई बार तो ठीक होने के बाद भी इसमें बार-बार खराबी आने लगती है। असल में, फ्रिज के खराब होने के पीछे सिर्फ मशीन की दिक्कत नहीं होती, हमारी कुछ गलत आदतें भी जिम्मेदार होती हैं। इनमें सबसे बड़ी गलती है फ्रिज के ऊपर सामान रखना। जी हां, ये आदत न सिर्फ फ्रिज की परफॉर्मेंस बिगाड़ती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर देती है।