आजकल लोग पानी से बाल धोने के बजाय समय बचाने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह बालों को तुरंत ताजा जरूर दिखाते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी अधिक मात्रा बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदेह हो सकती है। जानिए ड्राई शैंपू के सही इस्तेमाल के तरीके और इसके संभावित नुकसान।
ड्राई शैंपू एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बिना पानी के बालों की गंदगी और तेल को सोख लेता है, जिससे बाल तुरंत फ्रेश दिखते हैं।
समय की बचत है इसका बड़ा फायदा
यह उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास रोजाना बाल धोने का वक्त नहीं होता, खासकर ट्रैवलिंग में मददगार साबित होता है।
हर दिन इस्तेमाल करना सही नहीं
डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, ड्राई शैंपू को बेहद सीमित मात्रा में, सप्ताह में एक बार या दो से तीन हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करना चाहिए।
स्कैल्प में गंदगी जमा हो सकती है
अत्यधिक इस्तेमाल से बालों में ड्राई शैंपू के कण जमा हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प गंदा और खुजली वाली समस्या हो सकती है।
डैंड्रफ और सूखी त्वचा का खतरा
बार-बार ड्राई शैंपू लगाने से स्कैल्प सूखा और डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है, जो बालों के लिए नुकसानदेह है।
बालों का टूटना और कमजोर होना
ड्राई शैंपू के केमिकल्स बालों की नेचुरल नमी छीन लेते हैं, जिससे बाल रूखे, कमजोर और टूटने लगते हैं।
स्कैल्प में पिंपल्स और जलन
कुछ लोगों को ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प में पिंपल्स और जलन की समस्या भी हो सकती है, खासकर जिनकी स्किन सेंसेटिव होती है।
बालों को ऑक्सीजन नहीं मिलता
ड्राई शैंपू लगाने से स्कैल्प के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे बालों की जड़ों को जरूरी ऑक्सीजन और पोषण नहीं मिलता।
अधिक उपयोग से एलर्जी और संक्रमण
लगातार इस्तेमाल से स्कैल्प पर एलर्जी या फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ड्राई शैंपू को हफ्ते में एक बार आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करें और बालों को नियमित पानी से धोते रहें, जिससे बाल और स्कैल्प स्वस्थ रहें।
Story continues below Advertisement