Get App

Cockroaches removal tips: पेस्ट कंट्रोल का खर्चा बचाएं, इन नुस्खों से कॉकरोच भागेंगे फटाफट

रात में किचन की लाइट ऑन करते ही अचानक दौड़ते-भागते कॉकरोच देखकर डर गए? ये छोटे-छोटे कीड़े न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं। लेकिन घबराइए नहीं, कुछ आसान और देसी नुस्खे अपनाकर आप किचन से इन्हें हमेशा के लिए भगा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:30 PM
Cockroaches removal tips: पेस्ट कंट्रोल का खर्चा बचाएं, इन नुस्खों से कॉकरोच भागेंगे फटाफट
Cockroaches removal tips: कॉकरोच भगाने के लिए महंगे स्प्रे और कैमिकल का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है।

किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, लेकिन जब वहां कॉकरोच दौड़ते-भागते दिखाई दें, तो ये डर और गुस्सा दोनों ही पैदा कर देता है। खासकर रात में जब लाइट ऑन करते ही कॉकरोच नजर आ जाएं, तो ये न केवल गंदगी का एहसास कराता है बल्कि सेहत के लिए भी खतरा बन जाता है। डॉक्टर भी मानते हैं कि कॉकरोच फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इन्हें भगाने के लिए आपको महंगे कीटनाशकों की जरूरत नहीं है। किचन में मौजूद कुछ घरेलू चीजें ही इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकती हैं।

1. नींबू और सिरके से करें सफाई

किचन को कॉकरोच-फ्री रखने के लिए नियमित रूप से पानी में नींबू का रस और थोड़ा सा सिरका डालकर पोछा लगाएं। नींबू की महक और सिरके की महक कॉकरोच को किचन के पास फटकने नहीं देती। ये तरीका किचन को चमकदार और फ्रेश भी बनाता है।

2. बेकिंग सोडा और चीनी का कमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें