Get App

Tips and Tricks:अब हर महीने नहीं लगेगा नया सिलेंडर! जानिए ये गजब का उपाय

Gas Cylinder Saving Tips: क्या आपका गैस सिलेंडर हर बार उम्मीद से पहले ही खाली हो जाता है? इसका मतलब ये नहीं कि सिलेंडर में कमी है, बल्कि आपकी रोजमर्रा की आदतें ही इसका कारण बन सकती हैं। छोटी-छोटी लापरवाहियां जैसे गंदे बर्नर या तेज आंच, गैस को तेजी से खत्म कर देती हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:34 PM
Tips and Tricks:अब हर महीने नहीं लगेगा नया सिलेंडर! जानिए ये गजब का उपाय
Gas Cylinder Saving Tips: समय-समय पर सिलेंडर का वजन चेक करें। पुराने सिलेंडर या रेगुलेटर को समय रहते बदलें।

क्या आपके घर में भी गैस सिलेंडर समय से पहले खाली हो जाता है? अक्सर लोग सोचते हैं कि शायद सिलेंडर में गैस कम भरी गई होगी या फिर कोई तकनीकी गड़बड़ी होगी। लेकिन असली वजह कहीं और छुपी होती है। घर के बजट को बिगाड़ने वाली ये समस्या सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि हर दूसरे परिवार को परेशान करती है। त्योहारी सीजन हो या रोजमर्रा की रसोई, गैस की बढ़ती खपत हर किसी के लिए सिरदर्द बन चुकी है। हैरानी की बात ये है कि बिना जाने-समझे हम खुद ही ऐसी गलतियां कर बैठते हैं,

जिससे सिलेंडर वक्त से पहले खत्म होने लगता है। अब सवाल ये है कि आखिर कौन-सी वजहें हैं जो आपके सिलेंडर को समय से पहले खाली कर देती हैं और किन छोटे-छोटे बदलावों से आप गैस की बचत कर सकते हैं?

सर्दियों में गैस की समस्या

ठंड के मौसम में सिलेंडर के अंदर की गैस कभी-कभी जम जाती है, जिससे फ्लेम कमजोर होता है और सिलेंडर जल्दी खत्म लगता है। इसके अलावा, अगर पाइप या रेगुलेटर में लीकेज है, तो गैस धीरे-धीरे बाहर निकलती रहती है। इन स्थितियों में आपकी गैस बर्बाद होने लगती है और घर का बजट प्रभावित होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें