Get App

‘Expiry Date’ और ‘Best Before’ में है बड़ा झोल! जानिए क्या है असली फर्क

क्या आप भी एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट को एक जैसा मानते हैं? अगर हां, तो यह आम गलती है जो कई लोग करते हैं। इन दोनों में फर्क होता है, जिसे समझना जरूरी है। इस लेख में हम बताएंगे कि ये दोनों शब्द असल में क्या कहते हैं और क्यों जानना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 12:29 PM
‘Expiry Date’ और ‘Best Before’ में है बड़ा झोल! जानिए क्या है असली फर्क
एक्सपायरी डेट वो अंतिम तारीख होती है जब तक उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है।

हममें से ज्यादातर लोग बाजार से कुछ भी खरीदते समय ब्रांड, स्वाद या कीमत पर ध्यान देते हैं, लेकिन पैकेट के पीछे लिखी उस छोटी सी तारीख को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। यही तारीख कभी "बेस्ट बिफोर" होती है तो कभी "एक्सपायरी डेट"। कई लोग इन दोनों को एक ही मानकर चलते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये दोनों तारीखें अलग-अलग बातें बताती हैं। एक बताती है कि सामान स्वाद या क्वालिटी में कब तक बेहतरीन रहेगा, तो दूसरी बताती है कि इसके बाद इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

अगर आप भी इन दोनों को समझे बिना कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो ये लापरवाही आपको बीमार भी कर सकती है। इसलिए अब वक्त है समझदारी दिखाने का—पैक खोलने से पहले उसकी डेट को समझिए, वरना पछताना पड़ सकता है।

एक्सपायरी डेट

एक्सपायरी डेट वो अंतिम तारीख होती है जब तक उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद उसका सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें