Get App

Gas cylinder: कहीं आपके घर में तो नहीं रखा ‘expire’ गैस सिलेंडर? जानें कैसे करें डेट चेक

Gas cylinder Expiry: क्या आप जानते हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर भी एक तय समय के बाद एक्सपायर हो जाता है? जी हां। अगर एक्सपायरी डेट के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसलिए अगली बार जब भी सिलेंडर लें, पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें। आइए जानें तरीका

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:49 AM
Gas cylinder: कहीं आपके घर में तो नहीं रखा ‘expire’ गैस सिलेंडर? जानें कैसे करें डेट चेक
Gas cylinder Expiry: सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कोई सीक्रेट नहीं है। ये सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर कोड के रूप में लिखी होती है।

हम रोजमर्रा की जिंदगी में बाजार से खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक हर चीज खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखते हैं, ताकि कोई खराब चीज हमारे स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाए। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर में रोज इस्तेमाल होने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर भी एक तय समय के बाद ‘एक्सपायर’ हो सकता है? जी हां, गैस सिलेंडर की भी एक उम्र होती है, जिसके बाद उसका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं  होता। पुराने या एक्सपायर हो चुके सिलेंडर में गैस लीकेज या फटने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक ही नहीं करते।

ये लापरवाही कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके घर आए गैस सिलेंडर की वैधता कब तक है और इसे सही तरीके से कैसे चेक किया जा सकता है। आइए जानते हैं यह अहम जानकारी।

क्यों जरूरी है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट देखना?

गैस सिलेंडर में हाई प्रेशर पर गैस भरकर रखी जाती है। सालों तक इस्तेमाल होने से इसके मेटल में जंग लग सकती है या कमजोर हो सकता है। ऐसे में सिलेंडर से गैस रिसाव या ब्लास्ट होने का खतरा रहता है। इसी वजह से हर सिलेंडर का एक निश्चित ‘सर्विस टाइम’ तय किया जाता है और समय-समय पर उसकी टेस्टिंग होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें