हम रोजमर्रा की जिंदगी में बाजार से खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक हर चीज खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखते हैं, ताकि कोई खराब चीज हमारे स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाए। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर में रोज इस्तेमाल होने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर भी एक तय समय के बाद ‘एक्सपायर’ हो सकता है? जी हां, गैस सिलेंडर की भी एक उम्र होती है, जिसके बाद उसका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं होता। पुराने या एक्सपायर हो चुके सिलेंडर में गैस लीकेज या फटने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक ही नहीं करते।