बारिश जहां एक तरफ गर्मी से राहत देती है, वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर कई समस्याएं भी पैदा कर देती है। इनमें सबसे आम और परेशान करने वाली दिक्कत है – दीवारों में सीलन और उससे आने वाली तेज बदबू। ये न केवल पूरे घर का माहौल खराब करती है, बल्कि कई बार लोगों की सेहत पर भी असर डालती है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर। सीलन की वजह से फंगल इंफेक्शन, सांस संबंधी समस्याएं और मच्छरों का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं, कई लोग इसे वास्तु दोष या नकारात्मक ऊर्जा से भी जोड़कर देखते हैं।