रसोईघर सिर्फ खाना बनाने का स्थान नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सेहत का आधार है। अगर किचन साफ-सुथरा रहे, तो घर के लोगों की सेहत भी सुरक्षित रहती है। लेकिन जैसे ही वहां तली-भुनी चीजें पकाई जाती हैं, गैस चूल्हे के पास, दीवारों और टाइल्स पर चिकनाई और दाग जमने लगते हैं। ये न केवल देखने में खराब लगता है, बल्कि समय के साथ ये गंदगी और बैक्टीरिया को जन्म दे सकती है। ऐसे में जरूरत है ऐसे आसान उपायों की, जो बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के किचन को फिर से चमका दें।