Get App

Tips and Tricks: रसोई की दीवारों पर जमी चिकनाई का होगा मिनटों में सफाया, जानें आसान ट्रिक्स!

Tips and Tricks: रसोईघर केवल खाना बनाने की जगह नहीं, ये परिवार की सेहत का आधार है। लेकिन तली-भुनी चीजों के कारण गैस चूल्हे के पास और दीवारों पर जमी चिकनाई देखने में खराब लगती है और बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है। इसे साफ रखना आसान है, बस सही घरेलू टिप्स अपनाने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 10:04 AM
Tips and Tricks: रसोई की दीवारों पर जमी चिकनाई का होगा मिनटों में सफाया, जानें आसान ट्रिक्स!
Tips and Tricks: किसी भी उपाय को पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें।

रसोईघर सिर्फ खाना बनाने का स्थान नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सेहत का आधार है। अगर किचन साफ-सुथरा रहे, तो घर के लोगों की सेहत भी सुरक्षित रहती है। लेकिन जैसे ही वहां तली-भुनी चीजें पकाई जाती हैं, गैस चूल्हे के पास, दीवारों और टाइल्स पर चिकनाई और दाग जमने लगते हैं। ये न केवल देखने में खराब लगता है, बल्कि समय के साथ ये गंदगी और बैक्टीरिया को जन्म दे सकती है। ऐसे में जरूरत है ऐसे आसान उपायों की, जो बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के किचन को फिर से चमका दें।

कुछ घरेलू टिप्स की मदद से न केवल दीवारों और टाइल्स से जिद्दी दाग हटाए जा सकते हैं, बल्कि पूरे किचन को हेल्दी और हाइजीनिक बनाए रखा जा सकता है।

  • डिश वॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी
  • एक बाल्टी गर्म पानी में 2 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाएं। माइक्रोफाइबर कपड़े से दीवार, टाइल्स और स्लैब के दाग को हल्के हाथ से साफ करें।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें