देश के कई इलाकों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है। हालांकि बारिश अपने साथ कई बिमारियां भी लेकर आता है। इस दौरान नमी बढ़ जाती है और जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे मच्छरों और कीटाणुओं के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि मानसून शुरू होने से पहले ही आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करें, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। इस मौसम में बदलाव की वजह से हमारी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे सर्दी-खांसी, बुखार और वायरल फ्लू जैसी बीमारियां जल्दी पकड़ सकती हैं।