Get App

बरसात में जरा बचके! मानसून में बीमारियों से बचना है तो अपनाएं ऐसी लाइफस्टाइल

मानसून की शुरुआत ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन इसके साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया जाए। आइए जानते हैं खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बहुत जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 11:31 PM
बरसात में जरा बचके! मानसून में बीमारियों से बचना है तो अपनाएं ऐसी लाइफस्टाइल
मानसून के मौसम खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए (Photo Credit: Canva)

देश के कई इलाकों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी है। हालांकि बारिश अपने साथ कई बिमारियां भी लेकर आता है। इस दौरान नमी बढ़ जाती है और जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे मच्छरों और कीटाणुओं के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि मानसून शुरू होने से पहले ही आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करें, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। इस मौसम में बदलाव की वजह से हमारी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे सर्दी-खांसी, बुखार और वायरल फ्लू जैसी बीमारियां जल्दी पकड़ सकती हैं।

ऐसे में जरूरी है कि मौसम बदलने से पहले ही शरीर की रोग इम्यूनिटी क्षमता को मजबूत बनाया जाए। आइए जानते हैं खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बहुत जरूरी है।

खुद को हाइड्रेट रखें

मानसुन के मौसम खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। बारीश के मौसम में पानी की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बरसात के समय पानी में गंदगी और बैक्टीरिया की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं, ताकि टाइफाइड और हैजा जैसी बीमारियों से बचा जा सके। पानी शरीर की गंदगी और विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा आप अपने ड्रिंक्स में हल्दी, अदरक या तुलसी जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें