Get App

टिफिन का खाना मिनटों में ठंडा? ये आसान उपाय इसे घंटों तक गरम रखेगा, जानें कैसे

Tips to Keep Tiffin Box Food Warm: सोचिए, ऑफिस या कॉलेज में टिफिन खोलते ही खाना गरम और स्वादिष्ट मिले, लेकिन कैसे रखें इसे घंटों तक गर्म? माइक्रोवेव या महंगे गैजेट्स के बिना यह चुनौती लगती है मुश्किल। लेकिन कुछ आसान और देसी नुस्खों से आप अपने टिफिन को लंबे समय तक स्वादिष्ट और गर्म बनाए रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:36 AM
टिफिन का खाना मिनटों में ठंडा? ये आसान उपाय इसे घंटों तक गरम रखेगा, जानें कैसे
Tips to Keep Tiffin Box Food Warm: घर से निकलने से 15 मिनट पहले खाना टिफिन में भरें

आजकल की तेज-तर्रार जिंदगी में ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए टिफिन में खाना गर्म रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार काम या पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण हम अपना खाना देर तक नहीं खा पाते, और जब टिफिन खोलते हैं तो खाना ठंडा मिल जाता है। ठंडा खाना न सिर्फ स्वाद में फीका होता है बल्कि खाने का मजा भी कम कर देता है। ऐसे में अगर आप बिना माइक्रोवेव या महंगे गैजेट्स के अपने भोजन को लंबे समय तक गरम रख सकें, तो ये सच में काम का तरीका साबित हो सकता है।

छोटे-छोटे देसी नुस्खे और सही पैकिंग के तरीके अपनाकर आप अपने टिफिन में रखे खाने को घंटों तक स्वादिष्ट और गर्म बनाए रख सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ आसान और असरदार उपाय बताएंगे, जिनसे आपका खाना हमेशा ताज़ा और गर्म बना रहेगा।

सही टिफिन का चुनाव करें

साधारण स्टील का टिफिन जल्दी ठंडा हो जाता है, इसलिए डबल वॉल इंसुलेटेड स्टील टिफिन या थर्मल लंच बॉक्स का उपयोग सबसे बेहतर विकल्प है। ये टिफिन 4 से 6 घंटे तक खाने को गर्म रखते हैं। लंबी यात्रा या ऑफिस में देर तक खाना रखने के लिए ये सबसे कारगर उपाय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें