आजकल की तेज-तर्रार जिंदगी में ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए टिफिन में खाना गर्म रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार काम या पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण हम अपना खाना देर तक नहीं खा पाते, और जब टिफिन खोलते हैं तो खाना ठंडा मिल जाता है। ठंडा खाना न सिर्फ स्वाद में फीका होता है बल्कि खाने का मजा भी कम कर देता है। ऐसे में अगर आप बिना माइक्रोवेव या महंगे गैजेट्स के अपने भोजन को लंबे समय तक गरम रख सकें, तो ये सच में काम का तरीका साबित हो सकता है।