किचन की खूबसूरती और स्वच्छता का सबसे अहम हिस्सा होता है उसका सिंक, जहां रोजमर्रा की बर्तन धोने की प्रक्रिया होती है। लेकिन यही सिंक अगर गंदा या बदबूदार हो जाए, तो पूरी रसोई का माहौल बिगड़ जाता है। कई बार सिंक से उठती दुर्गंध केवल झुंझलाहट ही नहीं बढ़ाती, बल्कि ये बैक्टीरिया और कीटाणुओं का भी घर बन सकती है, जो आपकी सेहत को खतरे में डालते हैं। अच्छी बात ये है कि इस समस्या को दूर करने के लिए आपको किसी महंगे कैमिकल या हार्ड क्लीनर की जरूरत नहीं।