Get App

बार-बार डरावने सपने आते हैं… ये सिर्फ डर नहीं, आपकी उम्र और मौत से जुड़ा सच है

बार-बार आने वाले नाइटमेयर्स सिर्फ डरावने सपने नहीं हैं, बल्कि यह आपके शरीर की उम्र बढ़ने और मौत के जोखिम से जुड़े हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने इसे टेलोमियर लंबाई और एपिजेनेटिक क्लॉक्स से मापा। अध्ययन में पाया गया कि लगातार डरावने सपने मौत के खतरे का लगभग 40% हिस्सा समझाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2026 पर 10:04 AM
बार-बार डरावने सपने आते हैं… ये सिर्फ डर नहीं, आपकी उम्र और मौत से जुड़ा सच है
अगर नाइटमेयर्स का समय रहते इलाज किया जाए, तो शायद एजिंग धीमी हो सकती है

क्या आपने कभी ऐसा सपना देखा है जो बार-बार आपको डराता है, और जागने के बाद भी दिल की धड़कन बढ़ी रहती है? इसे केवल डरावना सपना न समझें। वैज्ञानिकों के अनुसार, नाइटमेयर्स यानी बार-बार आने वाले डरावने सपने सिर्फ मानसिक तनाव का संकेत नहीं हैं, बल्कि आपके शरीर की उम्र बढ़ने और मौत के जोखिम से भी जुड़े हो सकते हैं। शोध में इसे टेलोमियर लंबाई और एपिजेनेटिक क्लॉक्स के जरिए मापा गया, जो आपकी कोशिकाओं और डीएनए के आधार पर बायोलॉजिकल उम्र बताते हैं। रिसर्च में तीन क्लॉक्स – डुनेडिनPACE, ग्रिमएज और फेनोएज – इस्तेमाल किए गए। नतीजा चौंकाने वाला था- लगातार नाइटमेयर्स देखना मौत के जोखिम का 39-40% हिस्सा समझा सकता है।

सोचिए, अगर आपकी रोजमर्रा की नींद ही परेशान है, तो ये न केवल थकान या मूड बिगाड़ता है, बल्कि आपके स्वास्थ्य और लंबी उम्र पर भी असर डाल सकता है। इसलिए बार-बार डरावने सपने आने पर इसे हल्के में न लें।

बच्चों में भी असर

अध्ययन में पाया गया कि बच्चों में लगातार नाइटमेयर्स भी तेज एजिंग के संकेत दिखाते हैं। यानी ये सिर्फ वयस्कों की समस्या नहीं, बल्कि हर उम्र में शरीर पर गहरा असर डाल सकता है।

नाइटमेयर्स अन्य जोखिमों से ज्यादा खतरनाक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें