क्या आपने कभी ऐसा सपना देखा है जो बार-बार आपको डराता है, और जागने के बाद भी दिल की धड़कन बढ़ी रहती है? इसे केवल डरावना सपना न समझें। वैज्ञानिकों के अनुसार, नाइटमेयर्स यानी बार-बार आने वाले डरावने सपने सिर्फ मानसिक तनाव का संकेत नहीं हैं, बल्कि आपके शरीर की उम्र बढ़ने और मौत के जोखिम से भी जुड़े हो सकते हैं। शोध में इसे टेलोमियर लंबाई और एपिजेनेटिक क्लॉक्स के जरिए मापा गया, जो आपकी कोशिकाओं और डीएनए के आधार पर बायोलॉजिकल उम्र बताते हैं। रिसर्च में तीन क्लॉक्स – डुनेडिनPACE, ग्रिमएज और फेनोएज – इस्तेमाल किए गए। नतीजा चौंकाने वाला था- लगातार नाइटमेयर्स देखना मौत के जोखिम का 39-40% हिस्सा समझा सकता है।
