Get App

Rice Water: घर पर बनाएं राइस वॉटर, पाएं कोरियन जैसा निखार और ग्लो

Rice Water: महिलाओं को दाग-धब्बे, ऑयली स्किन और ओपन पोर्स जैसी समस्याएं अक्सर परेशान करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय किचन में मौजूद चावल का पानी आपकी स्किन के लिए जादू जैसा काम कर सकता है। यह सस्ता, नैचुरल और आसान तरीका है जो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन को निखार सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 1:55 PM
Rice Water: घर पर बनाएं राइस वॉटर, पाएं कोरियन जैसा निखार और ग्लो
Rice Water: इस पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने और स्किन की सूजन को कम करते हैं।

महिलाओं के लिए स्किन केयर सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है। चेहरे पर दाग-धब्बे, बड़े पोर्स और ऑयली स्किन जैसी परेशानियां आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग महंगे क्रीम और सीरम पर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन कई बार इनसे भी खास फर्क नहीं पड़ता। अगर आप भी इन स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में मौजूद एक साधारण चीज आपकी स्किन की हालत बदल सकती है। हम बात कर रहे हैं चावल के पानी यानी राइस वॉटर की, जो आपकी स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल न केवल आसान है बल्कि ये सस्ता और पूरी तरह नैचुरल भी है। कुछ ही दिनों में ये आपकी स्किन को साफ, ग्लोइंग और हेल्दी बना सकता है।

राइस वॉटर क्या है और क्यों है खास

चावल को धोने के बाद बचा हुआ पानी ही राइस वॉटर कहलाता है। इसमें विटामिन B, विटामिन ई, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

नेचुरल टोनर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें