आजकल ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर (AC) लगना आम बात हो गई है, खासकर गर्मियों के मौसम में। लेकिन कई लोगों की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि एसी चलाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। इसी डर की वजह से कई लोग एसी खरीदने से कतराते हैं या फिर जरूरत से कम ही इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ आसान और कारगर तरीकों को अपनाएं, तो न केवल गर्मी से राहत मिल सकती है बल्कि बिजली की खपत भी काफी हद तक कम हो सकती है।