Get App

ठंड में रजाई-कंबल की बदबू से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये आसान उपाय

Tips to remove blankets bad smell: ठंड में रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े निकालते समय अक्सर बदबू परेशान कर देती है। ड्राई क्लीनिंग पर खर्च बचाने के लिए अब घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। धूप, एरोमैटिक ऑयल्स, कपूर, बेकिंग सोडा और सफेद सिरका से आसानी से दुर्गंध दूर होती है और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:03 AM
ठंड में रजाई-कंबल की बदबू से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये आसान उपाय
Tips to remove blankets bad smell: गर्म कपड़ों पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के लिए खुली जगह पर रखें।

ठंड दस्तक देने वाली है और लोग अपनी अलमारियों और बक्सों से रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े निकालने लगे हैं। लेकिन लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इनसे अक्सर बदबू आने लगती है, जिससे इन्हें ओढ़ना मुश्किल हो जाता है। लोग इसे साफ और ताजा बनाने के लिए ड्राई क्लीनिंग पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, जो हर किसी के बजट पर बोझ डाल सकता है। खास बात ये है कि इस खर्च को बचाया जा सकता है, क्योंकि कुछ सरल और प्रभावी घरेलू उपायों से रजाई, कंबल और ऊनी कपड़ों की दुर्गंध को आसानी से दूर किया जा सकता है।

इनमें धूप दिखाना, एरोमैटिक ऑयल्स का इस्तेमाल जैसे उपाय शामिल हैं। ये तरीके न केवल आपके कपड़ों को ताजगी देंगे बल्कि घर का खर्च भी कम करेंगे, और ठंड के मौसम में आपको स्वच्छ और सुगंधित कपड़ों का आनंद लेने का मौका देंगे।

धूप दिखाना

गर्म कपड़ों में लगी बदबू को दूर करने का सबसे सरल और असरदार तरीका है धूप में रखना। कपड़ों को सीधे धूप में रखें और तीन-चार बार पलटें ताकि हर कोना धूप में आ सके। इससे सीलन और बदबू दूर हो जाएगी और कपड़े ताजगी महसूस कराने लगेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें