जब भी फलों की बात होती है, सबसे पहले आम का नाम जहन में आता है—आख़िरकार इसे ‘फलों का राजा’ जो कहा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर राजा है, तो रानी भी तो होगी? जी हां, फलों की दुनिया में एक ऐसी रानी भी है, जिसका नाम है मैंगोस्टीन। ये फल जितना सुंदर दिखता है, उतना ही लाजवाब इसका स्वाद भी होता है—मीठा, हल्का खट्टा और बेहद रसीला। दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर लोग इसके नाम से भी अनजान हैं, क्योंकि ये फल भारत में नहीं बल्कि मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में पाया जाता है।