पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह लड़ेंगे अवध ओझा, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

पार्टी ने नवंबर में 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। 2020 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट से 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया, जबकि 24 नए चेहरों को मैदान में उतारा

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह लड़ेंगे अवध ओझा, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। दिल्ली की पटपड़गंज सीट से तीन बार विधायक रह चुके मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। सिसोदिया की जगह सिविल सर्विस कोच अवध ओझा को इस बार यहां से टिकट दिया गया है, जो हाल ही में AAP में शामिल हुए हैं।

लिस्ट में जिंतेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में BJP छोड़कर आप में शामिल हुए हैं।


शंटी ने मौजूदा AAP विधायक और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह ली है, जबकि बिट्टू को सदन में AAP के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की जगह मैदान में उतारा गया है।

अवध ओझा ने टिकट मिलने पर जताया आभार

विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद अवध ओझा की भी पहली प्रतिक्रिया आई। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "शिक्षा सेवा का साधन है। मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया।"

ओझा ने आगे लिखा, "पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा। भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। संघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह जी का कोटि कोटि धन्यवाद। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार।"

AAP ने नवंबर में जारी की थी पहली लिस्ट

पार्टी ने नवंबर में 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है।

2020 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट से 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया, जबकि 24 नए चेहरों को मैदान में उतारा।

इनमें वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी के वर्तमान राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और दिलीप पांडे भी शामिल हैं। ये तीनों 2019 के लोकसभा चुनाव में हार चुके थे।

Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन को दिया तगड़ा झटका, कांग्रेस से गठबंधन का किया इनकार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 09, 2024 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।