Assembly Elections 2023 : राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। तेलंगाना में कांग्रेस की बनेगी सरकार। पांच राज्यों में हुए इन विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पूरे देश की नजरें लगी थीं। कई लोगों का कहना था कि विधानसभा चुनावों के नतीजों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों के संकेत मिलेंगे। मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी। ऐसे में 3 दिसंबर को चार राज्यों में सरकार किसकी बनेगी, इसकी तस्वीर करीब स्पष्ट हो गई है।