Get App

विधानसभा चुनाव 2023: इस बार बिना CM फेस के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा, कितना सही है ये फैसला?

विधानसभा चुनाव 2023: इस बात पर बड़ी ही गरमागरम बहस चल रही है कि क्या बीजेपी को अपने इस फैसले का आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) फायदा मिलेगा या नुकसान? लेकिन पिछले CSDS सर्वे के साक्ष्य और इन तीन राज्यों में चुनाव से पहले हुए सर्वे से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पार्टी ने सही निर्णय लिया है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 6:58 PM
विधानसभा चुनाव 2023: इस बार बिना CM फेस के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा, कितना सही है ये फैसला?
विधानसभा चुनाव 2023: इस बार बिना CM फेस के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा

संजय कुमार

विधानसभा चुनाव 2023: ये बात अब काफी हद तक साफ हो चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश (MP) में अपने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राजस्थान (Rajasthan) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) के चेहरों पर चुनाव नहीं लड़ रही है। ऐसे में इस बात पर बड़ी ही गरमागरम बहस चल रही है कि क्या बीजेपी को अपने इस फैसले का आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) फायदा मिलेगा या नुकसान? लेकिन पिछले CSDS सर्वे के साक्ष्य और इन तीन राज्यों में चुनाव से पहले हुए सर्वे से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पार्टी ने सही निर्णय लिया है।

पार्टी नेताओं की लोकप्रियता रेटिंग और संबंधित पार्टी के वोट शेयर के विश्लेषण से पता चलता है कि पार्टी को मिले वोटों की तुलना में नेता की हाई पॉपुलैरिटी रेटिंग इस बात का संकेत है कि नेता अपनी लोकप्रियता के दम पर पार्टी के लिए वोट खींचने में सक्षम हैं। पार्टी के वोट शेयर की तुलना में नेता की कम लोकप्रियता रेटिंग किसी नेता की अपनी पार्टी के लिए वोट खींचने में असमर्थता का संकेत है।

2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान लोकनीति-CSDC की तरफ से किए गए चुनाव के बाद सर्वे के डेटा से हमें उन चुनावों के दौरान शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे की लोकप्रियता रेटिंग को समझने में मदद मिलती है और ये समझने में मदद मिलती है कि क्या उन्होंने वोट जुटाने के लिए पार्टी की मदद की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें