Get App

CG Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा, 12 मंत्रियों पर फिर से जताया भरोसा

CG Election 2023: लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है। बघेल ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे कि वह अपनी सीट बदल लेंगे, वे अब अपना मुंह बंद रखेंगे। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 1:25 PM
CG Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा, 12 मंत्रियों पर फिर से जताया भरोसा
CG Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा

CG Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए घोषित उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में कई पुराने नेताओं पर भरोसा जताने के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे उनके बारे में ‘अफवाहें’ फैलाने वालों पर रोक लग जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है।

बघेल ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे कि वह अपनी सीट बदल लेंगे, वे अब अपना मुंह बंद रखेंगे। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

पहली लिस्ट की 30 सीट में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। अन्य 13 सामान्य सीट में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। लिस्ट में एक मौजूदा मंत्री और दो विधायकों सहित चार महिला उम्मीदवार हैं।

पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें