CG Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए घोषित उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में कई पुराने नेताओं पर भरोसा जताने के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे उनके बारे में ‘अफवाहें’ फैलाने वालों पर रोक लग जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है।