CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले के दो आदिवासी गांवों के निवासियों ने अपने इलाके में पीने का पानी और बिजली सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं यहां के लोगों ने अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) का बहिष्कार करने का फैसला किया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के केराकछार ग्राम पंचायत में आने वाले गांव - सारडीह और बगधारीडांड, में पहाड़ी कोरवा रहते हैं। ये एक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) हैं, जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में भी जाना जाता है।