Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बिजली पानी न मिलने से नाराज ग्रामीण

CG Election 2023: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के केराकछार ग्राम पंचायत में आने वाले गांव - सारडीह और बगधारीडांड, में पहाड़ी कोरवा रहते हैं। ये एक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) हैं, जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में भी जाना जाता है। ये निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ननकी राम कंवर के कब्जे में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 9:32 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बिजली पानी न मिलने से नाराज ग्रामीण
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के दो आदिवासी गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले के दो आदिवासी गांवों के निवासियों ने अपने इलाके में पीने का पानी और बिजली सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं यहां के लोगों ने अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) का बहिष्कार करने का फैसला किया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के केराकछार ग्राम पंचायत में आने वाले गांव - सारडीह और बगधारीडांड, में पहाड़ी कोरवा रहते हैं। ये एक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) हैं, जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में भी जाना जाता है।

ये निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ननकी राम कंवर के कब्जे में है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा और दूसरी चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

गांवों में मतदान का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए पर्चे लगाए गए हैं, जबकि इसी संदेश के साथ एक बैनर उनके बाहरी इलाकों में लटका दिया गया है।

CG Election 2023 : पाटन सीट पर अब तक भूपेश बघेल का रहा है दबदबा, इस बार क्या कहते हैं सियासी समीकरण

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें